शनिवार, 11 अप्रैल 2020

15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 तक निःशुल्क वितरण किया जायेगा निःशुल्क चावल


  • जौनपुर 11 अप्रैल जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई व जून, 2020 में सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। माह अप्रैल, 2020 में सभी उचित दर दुकानो पर 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक निःशुल्क चावल का दुकानवार नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों/नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 तक जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर 01 अप्रैल 2020 को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। यदि कोई दुकानदार किसी राशनकार्डधारक को निःशुल्क चावल वितरित करने से मना करता है अथवा चावल का मूल्य मांगता है अथवा चावल वितरण में घटतौली करता है तो उसकी सूचना खाद्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 एवं जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-7839564816 पर करें, ताकि शिकायत का तत्काल समाधान कराया जा सके।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...