बुधवार, 22 अप्रैल 2020

24 एवं 25 अप्रैल 2020 को विशेष वितरण दिवस के रूप में चिन्हित किए जाने का लिया गया निर्णय

  जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नियमित वितरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है । इस क्रम में सुनिश्चित करने हेतु कि कोई भी अंत्योदय कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित ना रहे और इस प्रकार होम डिलीवरी हेतु चिन्हाकित प्रत्येक निशक्तजन को उनके कार्ड पर खाद्यान्न उनके घर पहुंचा दिया जाए। 24 एवं 25 अप्रैल 2020 को विशेष वितरण दिवस के रूप में चिन्हित किए जाने का निर्णय लिया गया है। परंतु उक्त दिवसों में अन्य लाभार्थियों को खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2020 की 24 तारीख तक खाद्यान्न प्राप्त करने वाले दोनों श्रेणियों (अंत्योदय कार्ड धारकों एवं निशक्तजन) के कार्ड धारकों को चिन्हित करते हुए प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें इन दिनों में खाद्यान्न अवश्य प्राप्त हो जाए।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...