शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

3 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए संकेत

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Tarun Pithode) ने कहा कि शहर में तीन मई के बाद भी लॉक डाउन (Lockdown) जारी रह सकता है. तरुण पिथौड़े ने कहा कि भोपाल की मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉक डाउन पर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सैंपल की जांच तेजी से हो रही है.
10 हजार टेस्ट में से 6 हजार की रिपोर्ट आई : पिथोड़े
तरुण पिथोड़े ने कहा कि अभी कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि शहर में करीब 10 लोगों की टेस्ट सैंपल लिए गए थे, उनमें से 6 हजार की टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है. अभी करीब चार हजार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.

रमजान में सभी घरों में रहेंगे: कलेक्टर
रमजान का महीना शुरू हो गया है. रमजान को लेकर कलेक्टर ने कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे और सभी अपने-अपने घरों में ही रहेंगे. इस अवधि में प्रशासन सभी को जरूरी सामान मुहैया कराएगा.
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी दिए संकेत
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को इस बात के संकेत दिए थे कि 3 मई के बाद भोपाल, इंदौर, उज्जैन और खरगोन जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस पर फैसला 30 अप्रैल के बाद किया जाएगा. ये चारों प्रदेश के कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित ज़िले हैं. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर अभी सबसे ज्यादा संवेदनशील जिला है. और वहां पर कोरोना संक्रमित की संख्या में एक जंप अभी और आ सकता है, यानी इंदौर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है.



Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...