आज आधुनिक युग मे जहा आज के नव जवान प्रकृत के नियमो का पूरी तरह से उलंघन करते देखे जाते है वही समाज सेवा मे लगा युवा पत्रकार धीरज कुमार समय समय पर काबिले तारीफ का काम करे देखे जाते है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सिकरारा अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ौली निवासी युवा पत्रकार धीरज कुमार का आज जन्मदिन है वैसे आज के युवा जन्मदिन पर महज सैर
सपाटा करते देखे जाते है मगर इस युवा ने अपने जन्मदिन पर खाली जगह पर बृक्षा रोपण का कार्य किया, अमरूद का पेड लगाने के एक सवाल पर धीरज ने बताया कि अमरूद आयुर्वेद का अनमोल धरोहर है जिसमे विटामिन सी की भरपूर मात्रा मिलती है अमरूद के साथ धीरज ने कई प्रजातियो का पौधा रोपण किया,धीरज के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे उनके तमाम मित्रो ने मोबाइल के जरिये बधाई दिये।