- जौनपुर 08 अप्रैल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्तमान में कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए जनता मे यह भ्रम फैल गया है कि चिकन एवं अण्डा खाने से कोविड.19 का संक्रमण होता है जबकि यह मात्र भ्रांति है जिसे शासन एवं सरकार द्वारा तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा बताया गया है कि कोविड.19 संक्रमण का चिकन एवं अण्डा खाने से कोई संबंध नहीं है अपितु इनका उपयोग से समस्त आयु वर्ग के लोगों में रोग प्रतिरोधक शक्ति इम्युनिटी बढ़ती है अर्थात इनको खाने से इस रोग से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है इस प्रकार पोल्ट्री एवं अंडा सहित अन्य पोल्ट्री उत्पादों का उपयोग पूरा तरह से सुरक्षित है। जनपद में अण्डा एवं चिकन की उपलब्धता जनसामान्य को सुनिश्चित कराने के लिए शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अण्डा एवं चिकन की आपूर्ति डोर टू डोर आपूर्तिकर्ताओं द्वारा की जाएगीए जिसके लिए आपूर्तिकर्ताओं के मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं जिन से संपर्क कर आप अपने घरों में अंडा एवं चिकन की आपूर्ति उचित दर पर प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए अंडा एवं चिकन आपूर्तिकर्ताओं को पास भी जारी किए गए हैं और उनको निर्देश दिया गया है कि वह अंडा एवं चिकन की बिक्री केवल डोर टू डोर करेंगे न कि कहीं पर दुकान खोल कर बैठेंगे और साथ ही अंडा और चिकन की ताजी सप्लाई करेंगे तथा किसी प्रकार से कालाबाजारी नहीं करेंगे यदि ऐसा पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
जनपद में अण्डा आपूर्तिकर्ताओं की सूची निम्नवत है मुन्नीलाल पुत्र सुक्खू ग्राम बमोरी विकासखंड सिकरारा मोबाइल नंबर 9506900123ए दूसरा प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता भंडारी जौनपुर मोबाइल नंबर 9889605056ए मोहम्मद आलम पुत्र अब्दुल कलाम दीपकपुर बेलवा रोड मछलीशहर मोबाइल नंबर 8881035919ए फखरे आलम पुत्र अब्दुल खालिद उर्फ नंदू नसही गोला बाजार जफराबाद मोबाइल नंबर 7860823991 तथा 8090309231ए आलोक सिंह बक्शा जौनपुर मोबाइल नंबर 9140741457ए करणए भारतए आफताब निवासी सिपाह मोबाइल नंबर 9795274187 व 9839160123 तथा 8858376007 पर फोन द्वारा बुकिंग कर घर पर मंगवाया जा सकता है।
इसी प्रकार चिकन व्यवसायियों की सूची निम्न है शकील अहमद पुत्र मोहम्मद मोबीन सादिक गंज मछलीशहर मोबाइल नंबर 9839304801 व 7518758406ए राहुल सोनकर पुत्र स्वर्गीय सुरेश सोनकर बीरीबारी चंदवक मोबाइल नंबर 9919709718 तथा 9161633076ए मोहम्मद मोहसिन खान पुत्र सोहराब खान कबूलपुर जफराबाद जौनपुर मोबाइल नंबर 8081454850 व 7034641404ए सलीम अहमद पुत्र गुलाम रसूल बदलापुर बाजार मोबाइल नंबर 8112818355ए आबिद अली अंसारी पुत्र अब्दुल खालिद अंसारी केराकत मोबाइल नंबर 9918672200 व 8299685312ए दीपू सुल्तान पुत्र हसीन खेतासराय मोबाइल नंबर 9984842626ए मोहम्मद कलाम पुत्र अब्दुल कलाम दीपक पुर बेलवा रोड मछलीशहर मोबाइल नंबर 9044428099 तथा 8881035919ए मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद नईम पकड़ी गोदाम मुंगराबादशाहपुर मोबाइल नंबर 7081064105ए मनोज तथा आयुष एवं पीयूष सिंह गद्दोपुर मोबाइल नंबर 9670861511ए मोहम्मद अलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद नसरुल्लाह चुरारी मडियाहूं मोबाइल नंबर 78 60601318ए मोहम्मद आरिफ बंजारेपुर मोबाइल नंबर 9889248283 व 94513336558ए मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद मुस्तफा सीएम स्टोर ख्वाजगी टोला जौनपुर 8382010647ए दाऊद भाई चिकन सेंटर पडरी चौराहा 8601174081 पर फोन द्वारा बुकिंग कराकर मंगवाया जा सकता है।
.....
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
अंडा एवं चिकन की बिक्री की जाएगी केवल डोर टू डोर
Featured Post
घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...

-
जौनपुर उ.प्र मे राम राज्य की कल्पना मे सरकार नित नये कानून बना रही है और उसको लागू करके प्रदेश की जनता के जीवन मे खुशहाली लाने की कोशिश कर ...
-
युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार अपहृत युवती सकुशल बरामद दिनांक 28.07.2023 को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वा...
-
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने खंड विकास अधिकारियों से उन गांवों की सूची प्राप्त करे जहां प...
-
कुछ वर्ष पहले माय गल्फ कॉइन जो कि अब जी सी जी गल्फ कॉइन गोल्ड है का प्लान देख आकर्षित हो कर तमाम निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश किया थ...
-
निवेशकों का दर्द समझते हुए और सारे सबूत कंपनी के खिलाफ देखते हुए जब बी बी सी इंडिया न्यूज़24 डॉट कॉम ने कंपनी का कच्चा चिट्ठा सिलसिलेवार खोलन...
-
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...
-
हीरालाल यादव ” हीरा” चाहत कहाँ कहाँ है अदावत कहाँ कहाँ मैं जानता हूँ मुझको है राहत कहाँ कहाँ करनी है किसकी ज़ीस्त में कीमत कहा...