गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर टीचर ने की थी सांगवान खाप के कन्नी प्रधान की हत्या

चरखी दादरी. सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान की हत्‍या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि प्रदीप की उसके साथी टीचर ने ही अवैध संबंधों के चलते हत्या (Murder) कर दी थी. मृतक की पत्नी के साथ आरोपी टीचर के अवैध संबंध थे, इसलिए साजिश रचते हुए टीचर ने कन्नी प्रधान को जूस में नींद की गोलियां देकर जहरीला इंजेक्शन लगाया था. बेहोश होने के बाद उसके शरीर पर चोटें मारी गई थीं. हत्या के बाद मृतक की गाड़ी को एक्सीडेंट (Accident) का रूप देकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी टीचर को काबू करते हुए रिमांड पर लिया है. डीएसपी शमशेर दहिया ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि गत 10 अप्रैल को कन्नी प्रधान गांव चरखी निवासी प्रदीप सांगवान की गाड़ी कलियाणा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त मिली थी. गाड़ी में कन्नी प्रधान मृत अवस्था में मिले थे, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था.सदर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई खुलासे हुए. डीएसपी ने बताया कि हत्यारोपी टीचर गांव घसोला निवासी जयवीर सिंह के मृतक कन्नी प्रधान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके कारण साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया. टीचर ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी.




कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि टीचर ने कन्नी प्रधान को जूस में नींद की गोलियां दीं और नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया था. इसके बाद उनकी हत्या कर उनकी गाड़ी को एक्सीडेंट का रूप देकर फरार हो गया था. पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी और इस दौरान कई खुलासे भी हो सकते हैं. प्रेस वार्ता में डीएसपी (मुख्‍यालय) जोगेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह भी साथ थे.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...