रविवार, 26 अप्रैल 2020

भण्डारी रेलवे स्टेशन स्थित राज कालेज का मैदान बना अस्थायी सब्जी मण्डी

 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के क्रम में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पुरानी सब्जीमण्डी को नगर के भण्डारी स्टेशन स्थित राजकालेज के मैदान में अस्थायी तौर पर स्थानान्तरित करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने मंडी संघ के व्यापारी नेता, सब्जी व्यवसायी एवं सरकारी अमला के साथ राज कालेज के मैदान का मौका मुआयना किया और कहा कि यहां पर्याप्त जगह होने के कारण सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी होगी।  उन्होंने कहा कि व्यवसायी सुनिश्चित करेगें किसी भी कीमत पर सोशल डिस्टेंसिग का



उल्लंघन न हो और न ही उनका व्यवसाय प्रभावित हो। दुकानों और व्यक्तियों के प्रति पर्याप्त दूरी रखी जाय।  व्यवसायी प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन हमेशा व्यवसायी वर्ग के हितों की रक्षा हेतु तैयार है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन उपाध्याय, राज डिग्री कालेज जौनपुर से डॉ मनोज वत्स, पुरानी मंडी के अध्यक्ष, व्यापारी नेता महेन्द्र सोनकर, जावेद इशरत आदि मौजूद रहे।      
                                    


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...