बुधवार, 22 अप्रैल 2020

भयल बियाह मोर करब का कि तर्ज पर टुल्ली दे रहे ग्राम सभा चन्दवक के प्रधान पति

डोभी जौनपुर आज एक तरफ देश महामारी से जूझ रहा है ऐसे मे जनपद जौनपुर के ग्राम प्रधान अपनी आदत से बाज नही आ रहे है, प्राप्त सूचना के अनुसार वि0ख0 डोभी अंतर्गत ग्राम सभा चन्दव के ग्राम प्रधान नाम के लिए तो श्रीमती गीता यादव है परंतु उनका सारा कार्यभार उनके पति चन्द्रिका यादव द्वारा सम्ॅभाला जाता है बताते है कि उपरोक्त ग्राम प्रधान पति बात चीत मे जितने तेज है उससे कही ज्यादा भोले भाले ग्रामिणो को बरगला कर उनको टुल्ली देने मे माहिर है जिससे तमाम ग्रामिण उनके झासे मे पड़कर परेशान हो रहे है जिसका जिता जागता प्रमाण है कि प्रधान पति गाव के तमाम लोगो को यह आश्वासन दिये थे कि प्रधान मंत्री महोदय द्वारा घर-घर शौचालय बनना है परंतु बजट आने मे देर है इस लिए आप लोगो से अनुरोध है कि आप लोग किसी तरह अपना शौचालय बनवाये बजट आते ही आपका भुगतान करा दिया जाएगा प्रधान पति की बातो के झासे मे पड़ कर कई गरीब ग्रामिणो ने इस आशा मे कर्ज लेकर शौचालय बनवा लिया कि प्रधान जी शौचालय का भुगतान करवा देगे मगर शौचालय बनने के बाद प्रधान जी कि बात बदल गयी अब उनका कहना है कि शौचालय तो तुमने अपने इस्तेमाल के लिए बनवाया है उसका पैसा मै कैसे भुगतान करा सकता हू। जबकि गाव मे सर्वे करने से पता चलता है कि कितने शौचालय बने है और कितने का भुगतान हुआ है फिर भी अपनी दबंगई व ब्लाक के अधिकारियो से मिल कर जनता के धन का बंदरबाट करने से बाज नही आ रहे है ग्रामिणो का कहना है कि यदि प्रधान जी शौचालय बनने पर भुगतान करने की बात से पिदे हटेगे तो हम लोग मजबूरन उच्च अधिकारी केे समक्ष जाने पर मजबूर होगे।   


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...