गृह मंत्रालय ने भले ही आज से दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी हो लेकिन इंदौर में अभी दुकानें नहीं खुलेंगी.कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है अभी इंदौर में ऐसे हालात नहीं है कि दुकानें खोली जाएं.इसलिए फिलहाल घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था ही बनाए रखी जाएगी. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिलहाल दुकानें खोलने की पहल किसी भी व्यापारिक संगठन ने नहीं की है. होलसेल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल का कहना है उनकी कलेक्टर से चर्चा हो चुकी है. किराना व्यापारियो की ओर से भी यही बात कही गई है कि अभी दुकानें नहीं खोली जाएं, क्योंकि इंदौर कोरोना को लेकर रेड जोन में है. यदि दुकाने खुलेंगी तो लोग घर से निकलेंगे और इससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
अभी छूट देना खतरे से खाली नहीं
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर में अभी हालात सामान्य नहीं हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की छूट देना ठीक नहीं होगा. नगर निगम ने घर घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर रखी है. घर पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है. इसलिए दुकाने खोलने की जरूरत नहीं है. अगले 5-6 दिन में जब हालात सामान्य होते दिखाई देंगे तब दुकाने खोलने पर विचार किया जाएगा.
रेड जोन में है इंदौर
देश के बड़े हॉट स्पॉट में शामिल इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1085 तक पहुंच गई है. इस बीमारी से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर को रेड जोन में रखा गया है इसलिए रेड जोन वाले शहरों में फिलहाल किसी तरह की छूट मिलने की उम्मीद नहीं है. कहा जा रहा है कि इंदौर के हालात को देखते हुए 3 मई के बाद भी शहर में कर्फ्यू जारी रह सकता है और किसी तरह की छूट नहीं मिलने वाली है. केंद्र सरकार का देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. इस बीच गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है जिसमें देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. दुकानों में सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा,लेकिन इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी.हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी.
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
देश में आज से शर्तों के साथ दुकानें खोलने की परमिशन, लेकिन इंदौर में नहीं मिलेगी छूट
Featured Post
घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...

-
जौनपुर उ.प्र मे राम राज्य की कल्पना मे सरकार नित नये कानून बना रही है और उसको लागू करके प्रदेश की जनता के जीवन मे खुशहाली लाने की कोशिश कर ...
-
कुछ वर्ष पहले माय गल्फ कॉइन जो कि अब जी सी जी गल्फ कॉइन गोल्ड है का प्लान देख आकर्षित हो कर तमाम निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश किया थ...
-
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने खंड विकास अधिकारियों से उन गांवों की सूची प्राप्त करे जहां प...
-
युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार अपहृत युवती सकुशल बरामद दिनांक 28.07.2023 को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वा...
-
निवेशकों का दर्द समझते हुए और सारे सबूत कंपनी के खिलाफ देखते हुए जब बी बी सी इंडिया न्यूज़24 डॉट कॉम ने कंपनी का कच्चा चिट्ठा सिलसिलेवार खोलन...
-
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...
-
डोभी जौनपुर आज एक तरफ देश महामारी से जूझ रहा है ऐसे मे जनपद जौनपुर के ग्राम प्रधान अपनी आदत से बाज नही आ रहे है, प्राप्त सूचना के अनुसार वि0...