शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

दिनदहाड़े तीन लोगों को मारी गोली,पटना में भू-माफियाओं का तांडव

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना (Patna) से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना राजधानी पटना से सटे नेउरा की है जहां रास्ते के विवाद को लेकर अपराधियों ने तीन लोगों को सरेआम गोली मार दी.बिहटा के नेउरा ओपी अंतर्गत बेला गांव में हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई. गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक तीनों लोगों को पिस्टल से गोली मारी गई है जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जो फिलहाल पूरी घटना की छानबीन कर रही है.गोलीबारी की इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर गांव के ही कुछ लोगों में पहले से विवाद चला आ रहा था जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. एक साथ गांव के तीन लोगों को गोली लगने से लोग काफी दहशत में हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...