बुधवार, 8 अप्रैल 2020

जौनपुर में पॉजिटिव पाया गया एक कोरोना का केस

जौनपुर 08 अप्रैल जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर में एक कोरोना का केस और पॉजिटिव पाया गया है। मोहम्मद गुलफाम इरशाद अहमद उम्र 20 साल देवबंद में पढ़ाई करते थे नवंबर में देवबंद गए थे 27 मार्च को एक बस से देवबंद के काफी बच्चे चले उसमें 25 लोग जौनपुर के थे। मोहम्मद गुलफाम के द्वारा बताया गया कि बनारस के भी कुछ लोग थे और बस इन लोगों को जौनपुर में छोड़कर के 28 मार्च को बनारस चली गई। इन सभी 25 लोगों को चिन्हीकरण कर जांच कराया गयाए जिसमें मोहम्मद गुलफाम का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है इनका कहना है कि अपने घर में क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे और ये कहीं गए नहीं और एक कमरे में अलग रहे हैं। उनके परिवार में इनके अलावा पांच अन्य सदस्य भी हैं। तहसील बदलापुर के गांव देवरिया के रहने वाले हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। 05 अप्रैल को इन्हें चिन्हीकरण के बाद जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। आज शैंपिल पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अलग आइसोलेशन वार्ड में रखकर के इनकी चिकित्सा शुरू कर दी गई है। जानकारियां भी इकट्ठा की जा रही है और गांव को सील कर दिया गया है तथा सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लेकर के बीएचयू भेजे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जौनपुर में 23 मार्च को मोहम्मद अशहद का एक मामला आया था यह सऊदी से आए थे। 02 अप्रैल को 02 मामले आए थे जो दिल्ली की निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुए थे। आज यह चौथा मामला देवबंद के छात्र का है


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...