रविवार, 19 अप्रैल 2020

कर्फ्यू मे भी नही रुक रही अवैध शराब, पुलिस अवैध शराब का पकड़ा जखिरा

अवैध शराब के विरुद्ध अधिकारियो द्वारा लगातार चलाई जा रही मुहीम के तहत शनिवार 18 अप्रैल 2020 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर जीवन गुर्जर पिता गुलाब गुर्जर निवासी ग्राम दिवेल के खेत पर बने मकान के अंदर से 32 पेटी देशी (दुबारा) शराब जिसकी कीमती 96000 रुपये है। खाचरौद पुलिस द्वारा श्रीमान एसडी ओपी सिंह के निर्देशन में जप्त की गई जिस पर अपराध क्रंमाँक 107 / 2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी जीवन गुर्जर की तलाश जारी है । जीवन गुर्जर यह शराब कहा से लाता था उसकी तलाश जारी है । थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.के. द्विवेदी , चालक प्र .आरक्षक हरिओम,उम्मेदराम डिगा ,रवि, महेन्द्र , हितेश , मोहर सिंह , मुकेश गोयल , सुशील मिश्रा , नरेन्द्र सिंह सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा है ।


 


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...