रविवार, 26 अप्रैल 2020

क्वारंटाइन सेंटर से चकमा देकर भागे वृद्धों को पालिका कर्मियों ने पकड़ा, दोबारा पहुंचाया शेल्टर होम

चंदौली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली स्थित अलीनगर में बने शेल्टर होम (Shelter Home) में ठहरे तीन बुजुर्ग रविवार सुबह 11 बजे स्टाफ को चकमा देकर वहां से भाग निकले. बुजुर्गों के भागने की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बाद में नगर पालिकाकर्मियों ने सभी को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया और वापस शेल्टर होम ले गए. बता दें, पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के अलीनगर स्थित बने इस शेल्टर होम में 16 निराश्रित लोगों को रखा गया है. भागने वाले बुजुर्गों में पंजाब के रहने वाले सज्जन सिंह और बिहार के रहने वाले रामजनम और सुरेश यादव शामिल हैं.



जब पालिककर्मियों ने तीनों पकड़कर शेल्टर होम पहुंचाया तो बुजुर्गों ने वहां ढंक का खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया. वहीं, इस संबंध में ईओ कृष्णचंद्र ने बताया कि तीनों बुजुर्ग 25 मार्च को शेल्टर होम में लाये गए थे. शेल्टर होम में कम्युनिटी किचन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से ही खाना दिया जा रहा है. लॉकडाउन तक किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.


 


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...