बुधवार, 8 अप्रैल 2020

लॉकडाउन के समय पैसे न होने पर भी आपके घर में पहुँचे रसोई.गैस का सिलेण्डर

जौनपुर 08 अप्रैल एरिया विक्रय प्रबन्धक ;आई0ओ0सी0एल0 एल0पी0जी0 उज्ज्वला नोडल नीरज कुमार के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि पूरे देश में इस समय लॉकडाउन के समय पैसे न होने पर भी आपके घर में रसोई.गैस का सिलेण्डर पहुँचे इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आपके खाते में निर्धारित धनराशि सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है और इसकी सूचना हमें लगातार आपके बैंक द्वारा भी प्राप्त हो रही है आपको सरकार द्वारा यह धनराशि इसीलिए भेजी गई है ताकि आप उज्ज्वला योजना के तहत अपने रसोई.गैस का सिलेण्डर ले सकें। कृपया ध्यान दें कि यदि आप अप्रैल महीने के ऐडवांस की धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलेण्डर ;रीफिलद्ध ले लेते हैंए तो ही आपके खाते में मई महीने का ऐडवांस भेजा जा सकेगाए जिससे आप इसके अगले महीने का भी सिलेण्डर ले सकें यही क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगाए जिससे जून महीने में आपके खाते में आयी धनराशि से आप तीसरा सिलेण्डर भी ले सकेंगेण् यह योजना फिलहाल 01 अप्रैल से बारी.बारी से 30 जून 2020 तक चलेगीए जिसके अन्तर्गत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए ध्यान दें कि सिलेण्डर प्राप्त होने ;रिफिल डिलीवरीद्ध के दिन से 15 दिन की बाद ही बुकिंग की जा सकेगी एवं एक कलेंडर माह में एक ही सिलिंडर उपलब्ध होगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बैंक में धनराशि आने के बाद तुरंत सिलिंडर बुक करें। बैंक में सिलिंडर खरीदने हेतु आई धनराशि एवं खाली सिलिंडर अपने घर पर तैयार रखें। इण्डेन वितरक द्वारा आपको सिलिंडर आपके घर पर पंहुचाया जाएगा। लॉकडाउन के बावजूदए बहुत से ग्राहक वितरक के शोरूम एवं गोदाम पर आ जा रहे है जिससे एक साथ आने से भीड़ लग जा रही है और लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि गैस की बुकिंग करने के लिए या रिफिल लेने के लिए एजेंसी पर जाने की जरूरत नहीं है आप सभी ग्राहक घर बैठ कर मोबाइल से हाव्टस्प से पेटीएम से कंपनी के वेबसाइट या एप्लीकेशन से बुकिंग करेए आपके घर पर गैस जाएगी। बुकिंग करने में कोई समस्या आती है तो बगल के किसी पढ़े.लिखे युवा वर्ग से बोले वो बुकिंग कर देंगे। कोई समस्या आती है तो अपने वितरकों को संपर्क करें। सभी ग्रामप्रधान आँगनबाड़ी बहनों कोटेदारो से अनुरोध है कि सभी ग्राहकों को फ्री पीएमयूवाई रिफिल के बारे में बुकिंग कैसे करना है बताये।
                    


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...