सोमवार, 27 अप्रैल 2020

मलिन बस्ती में बांटे गए उद्भव संस्था के राशन किट

संस्थापक, उद्भव संस्था/प्रोजेक्ट साइंटिस्ट आईआईटी दिल्ली मानवी अजीत सिंह व राहुल चौधरी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद जौनपुर के गरीब, असहाय एवं निराश्रितों के सहायतार्थ संस्था के वालेंटियर उषा सिंह स्टाफ टीडी कालेज, स्वाति श्रीवास्तव, संस्था के जनपद प्रभारी आशीष श्रीवस्तव के माध्यम से 25 पैकेट राशन किट दिनेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट में दी



गई। राशन किट में 05 किलो आटा, 03 किलो चावल, 01 किलो दाल, 05 पैकेट मशाला, आधा किलो गुड़, 250 मिली. सरसों का तेल, 01 किलो नमक, नहाने व कपड़े धोने के साबुन, बिस्किट्स के पैकेट दिए गए। उद्भव संस्था द्वारा दिए गए राशन पैकेट्स को मतापुर मलीन बस्ती में गरीब परिवारों को जिलापूर्ति अधिकारी अजय सिंह की देख रेख में बांटा गया, बच्चों को चॉकलेट बिस्किट भी बाटे गए।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...