बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मंदिर के प्रबंधक के संरक्षण में प्रेमी युगल के शादी की रस्म हुई पूरी

जलालपुर (जौनपुर): प्यार परवान चढ़ा तो जाति की दीवारें दरक गईं। विजातीय होने के कारण अभिभावकों के रजामंद न होने पर प्रेमी युगल ने मंगलवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर में विवाह रचा लिया। युवती को उसके स्वजनों ने ऐन वक्त तक रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए। ईश्वर को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के बाद युवती पति संग ससुराल चली गई। थाना क्षेत्र के दो गांवों के अलग-अलग जाति की युवती व युवक का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाह रहे थे लेकिन उनके अभिभावक तैयार नहीं हो रहे थे। युवती कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने के बावजूद सोमवार को किसी तरह घर से निकलकर प्रेमी के घर पहुंच गई। पता चलने पर युवती के अभिभावक उसे मनाने के लिए युवक के घर पहुंच गए। युवती ने अभिभावकों की एक नहीं सुनी। पता चलने पर पुलिस भी आ गई। दोनों को बालिग देखते हुए पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। कहा कि आप लोग समझा-बुझाकर रोक लें तो ठीक, पुलिस कुछ नहीं कर सकती। अंतत: युवक के अभिभावक शादी करने के लिए तैयार हो गए। मंगलवार को प्रेमी युगल मंदिर में पहुंचा। मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरि के संरक्षण में शादी की रस्म पूरी हुई।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...