गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

मुश्किल में फंसे शोएब अख्तर, 10 करोड़ का मानहानि नोटिस मिला

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को पीसीबी (PCB) के वकील तफज्जुल रिजवी ने 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. रिजवी ने शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि शोएब अख्तर अपने बयानों को तुरंत वापस लें. बता दें शोएब अख्तर ने मंगलवार को उमर अकमल के मुद्दे पर एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने पीसीबी के कानून विभाग और उसके वकील तफज्जुल रिजवी पर खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चलाने का आरोप लगाया था.




शोएब ने पीसीबी के वकील और कानून विभाग को घेरा था
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यूट्यूब पर अपलोड किए अपने वीडियो में पीसीबी के कानून विभाग और उसके वकील तफज्जुल रिजवी को नीच और नाकारा बता दिया था. उन्होंने कहा था, 'पीसीबी का कानून विभाग गिरा हुआ और नालायक है. खासतौर पर तफज्जुल रिजवी.'

शोएब  (Shoaib Akhtar) ने कहा था कि रिजवी पिछले 10-15 सालों से पीसीबी के साथ है और वो हर केस हारा है. शोएब ने बोला, 'रिजवी एक केस तो मुझसे भी हारा है. उसने अफरीदी और यूनिस खान को भी अदालत में घसीटा था. हमेशा स्टार खिलाड़ियों की इज्जत होनी चाहिए. दो टके के वकीलों को कोई नहीं जानता. फजल रिजवी पीसीबी से पैसे बनाता है, केस को उलझाता है और फिर हार जाता है.'


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...