शनिवार, 11 अप्रैल 2020

फरार अभियुक्त आखिर हुआ गिरफ्तार

थाना-मुंगराबादशाहपुर जौनपुर


पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.04.2020 को थानाध्यक्ष मय हमराह देख रेख शान्ति /कानून व्यवस्था थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग 0047/2020 धारा 323/504/506/304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रवि पटेल पुत्र इन्द्र बहादुर पटेल उम्र-28 वर्ष निवासी कमालपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर गाव में अपने घर पर मौजूद है जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है सूचना पर विश्वास कर ग्राम कमालपुर स्थित रवि पटेल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता1.रवि पटेल पुत्र इन्द्र बहादुर पटेल उम्र-28 वर्ष निवासी कमालपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर।गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण- श्री अरविन्द कुमार यादव,थानाध्यक्ष थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर का0विमल द्विवेदी, का0 पवन दूबे, का0 सुनिल कुमार थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...