मानी कलाँ / जौनपुर
थाना खेतासराय क्षेत्र मानी कलाँ गाँव में तलाब के किनारे लाक्डाउन का उंलघन करते हुए ग्राम प्रधान की सह ग्राम समाज की ज़मीन पर पैसों के नशो में चूर होकर फैज़ान अहमद एवं इरफान अहमद पुत्र हाफ़िज़ ज़करिया अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है। प्राप्त सूचना के अनुसार ए लोग मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है शायद इसी डर के कारण अवैध तरीके से कर रहे ग्राम समाज कब्जा
की शिकायत कोई थाना खेतासराय मे नही कर रहा है बताते है कि ये दो माह पूर्व ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे, मौके पर पहुंच कर डायल 112 फोर्स ने निर्माण कार्य को रोकवा दिया था।लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए मन माने तरीके से मकान का निर्माण कार्य करवा रहा है।जिसे ना कानून का डर है ना शासन प्रशासन का डर है।