गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद यातायात पुलिस का आरक्षक

जशपुर शहर के बाहरी इलाकों बाईपास और रिंगरोड गुजरने वाले वाहनों जांच के नाम पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की खबरें कई दिनों से आ रही थीं। बुधवार को यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ट्रैफिक पुलिस की सफेद वर्दी पहने एक जवान बड़ी ही सफाई से करारे नोट लेकर उसे मुठ्ठी में मोड़कर फिर जेब में डालते नजर आ रहा है।



जांच के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बड़ी ही सफाई से उसका यह वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त स्थल पर प्वाइंट लगाकर एक यातायात विभाग का आरक्षक और उसके साथ मौजूद खाकी वर्दी धारी एएसआई ने लोगों की गाड़ियां रुकवाई थीं। इसके बाद वह लोगों से रुपए समेट कर अपनी बाइक में सवार होकर वहां से निकल गया। घूस लेते कैमरे में कैद हुए इस आरक्षक का नाम बालेश्वर बघेल है। 


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...