शुक्रवार, 8 मई 2020

1257 लोगो को लेकर बड़ोदरा से जौनपुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस

 बड़ोदरा, गुजरात से 1257 लोग श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा जौनपुर भंडारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसमें विभिन्न जनपदों के लोग, प्रवासी मजदूर आदि सम्मिलित हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इन लोगों को स्टेशन पर पानी, बिस्किट, चाय तथा खाने की व्यवस्था की गई। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग करा कर बसों के माध्यम से संबंधित जनपदों को भेजा गया। जौनपुर के लोगों को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। कुल 1257 लोगों में से जनपद जौनपुर के 729, जनपद  इटावा के 03, बस्ती के 01, वाराणसी के 21, बलरामपुर के 10, कानपुर नगर के 07, कन्नौज के 01, महाराजगंज के 05, हमीरपुर के 05, हरदोई के 01, प्रयागराज के 266, प्रतापगढ़ के 51, रायबरेली के 26, संतकबीरनगर के 01, फर्रुखाबाद के 04, अयोध्या के 12, जालौन के 13, अमेठी के 34, आजमगढ़ के 48, गोंडा के 02, गोरखपुर के 06, उन्नाव के 04, गाजीपुर के 01 तथा अन्य राज्यों के यात्री में मंडला (एमपी) के 01, चित्तौड़गढ़ राजस्थान के 05 यात्री आए हैं।



Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...