शुक्रवार, 22 मई 2020

भाजपा की सरकार में दबंगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी;नहीं लिखी गयी रिपोर्ट

आजमगढ़। भाजपा की सरकार में दबंगों द्वारा आयेदिन गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसख्यकों को बुरी तरह मारा-पीटा जा रहा है। भाजपा नेताओं के दबाव में थानों पर रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है। कल दिनांक 21.05.2020 को नूरपुर भॅवरपुर थाना-तरवाॅ में गाय को बल्लम मारने से मना करने पर गाॅव के ही दबंग लोगों ने अनुसूचित जाति चमारों के घर में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा, उसमें बालेन्द्र व उसकी बहू, लड़के, पुत्री, भाभी व विजय कुमार को घर में घुसकर बुरी तरह मारा-पीटा। बहू नीतू देवी बेहोश हो जा रही है। थाने पर दरोगा जी रात तक बैठाये रहे। रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। वे लोग एस0पी0 से मिलकर सभी बातों को बताये। जाफरपुर कांसीराम कालोनी में रहने वाली सपना निषाद जो सपा नेत्री है। उसको बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने भी एस0पी0 से अपनी पूरी बात को बताया।



आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। अभी सी0एच0सी0 हरैया में दबंगों ने थानाध्यक्ष रौनापार के सामने प्रभारी चिकित्साधिकारी से गाली गलौज और धक्कामुक्की किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुॅचाये। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जबकि छोटे-छोटे अपराधों में तुरन्त पकड़कर चालान कर दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी गरीबों पर होने वाले जुल्म को लेकर लाकडाउन समाप्त होने के बाद थानों को घेरने का काम करेगी।
उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दीं।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...