थाना सुरेरी जौनपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर बताये कि थाना सुरेरी मे 1किलो और 200 ग्राम नाजायज गाँजा पकड़ा गया ऐसे मे महोदय बताने का कष्ट करे कि जिले मे गाँजा की जायज कितनी दुकाने है,और कहा कहा?
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उ0नि0 रामानन्द मय हमराह के द्वारा अभियुक्त सुजीत उर्फ विल्लू चौहान पुत्र सामा चौहान उम्र 35 वर्ष ग्राम पट्टी जियाराय (सुल्तानपुर) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को 01 किलोग्राम 200 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द थाना सुरेरी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 23/2020 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना सुरेरी जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सुजीत उर्फ विल्लू चौहान पुत्र सामा चौहान उम्र 35 वर्ष ग्राम पट्टी जियाराय (सुल्तानपुर) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1-01 किलोग्राम 200 ग्राम नाजायज गाँजा।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 रामानन्द, थाना सुरेरी जौनपुर।
2.हे0कां0 विनोद सिंह, हे0कां0 सन्तोष गिरी थाना सुरेरी जौनपुर।