शुक्रवार, 1 मई 2020

धारा 392/411 भादवि0 अभियुक्त शनि यादव अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में गौसपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार

थाना सरपतहां जनपद जौनपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां मय हमराह के थाना क्षेत्र में लाकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुये तलाश वाँछित अभियुक्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/18 धारा 392/411 भादवि0 से सम्बन्धित वाँछित व इनामिया अभियुक्त शनि यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी गौसपुर थाना शाहगंज जौनपुर लाकडाउन से पहले अपने गाँव में आकर पुलिस से लुक-छिपकर रह रहा है इस समय गौसपुर तिराहे पर किसी सवारी के इन्तजार में खड़ा है। यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना क्षेत्र में पहले से मौजूद उ0नि0 श्री विवेक कुमार तिवारी व उ0नि0 रामनरायण गिरी व कर्मचारीगण का0 अजय कुमार व  का0 भानू प्रताप सिंह को साथ लेकर मय मुखबिर के गौसपुर तिराहा के पास पहुँचा तो मुखबिर खास कुछ दूर से इशारा करके मौके से चला गया कि हम पुलिस वाले गौसपुर तिराहे पर खड़े व्यक्ति को एकबारगी दबिश देकर पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्ति से  नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शनि यादव  पुत्र कमलेश यादव उर्फ कैलाश यादव  निवासी गौसपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर  विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


 



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-


1.शनि यादव  पुत्र कमलेश यादव उर्फ कैलाश यादव  निवासी गौसपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।


आपराधिक इतिहास-


1.मु0अ0सं0 183/18 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहाँ जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली टीम-


1.श्री विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।


2.उ0नि0 श्री विवेक कुमार तिवारी (प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर) थाना सरपतहां,जौनपुर।



  1. उ0नि0 श्री रामनरायण गिरी थाना सरपतहाँ,जौनपुर।


4.का0 अजय कुमारका0 भानू प्रताप सिंहका0 अमित कुमारका0 मनीष कुमार  थाना सरपतहाँजौनपुर।  


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...