जानकारी के मुताबिक तूफानी कहर की पहली घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव की है, जहां पेशे से मजदूर 52 साल के सीताराम के घर तूफान-बिजली के कारण छत टूट गई. इस हादसे में सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त सीताराम सोए हुए थे. उनके निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
17 साल की गुड़िया की मौत
ऐसे ही केराकत थाना क्षेत्र के गोलावार्ड में रोड किनारे मकान का बारजा गिरने से दो राहगीर दब गये, जिसमें से गणेश साहू (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरा 52 वर्षीय व्यक्ति अजय कुमार जो घर से दवा लेने जा रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गये. अजय की हालत गंभीर देख बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, लाईन बाजार थाना के देवचंदपुर गांव में भी शक्ति माली की 17 वर्षीय युवती गुड़िया की आंधी तूफान के दौरान मकान के तीसरे मंजिले से छप्पर गिरने से मौत हो गई. छप्पर गिरने से गुड़िया उसमें दब गई थी.
तीन मासूम घायल
सुजानगंज थाना क्षेत्र के नगौली गांव में भी लालमणि विश्वकर्मा का तूफान में छप्पर उड़ गया, जिससे कि मधू, नीलम, पूनम तीन मासूम बच्चे दबकर घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया है. इसके इतर जौनपुर के मछलीशहर खेतासराय में स्कूल मकान, छप्पर गिरने से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.