बुधवार, 6 मई 2020

झाड़ियों में छिपकर महिलाओं को नहाते हुए देखता था,रंगीन मिजाज युवक की जमकर पिटाई

झाड़ियों में छुपकर महिलाओं को तालाब में नहाते देखना युवक को महंगा पड़ गया. महिलाओं ने उसकी जमकर की पिटाई कर दी. घटना मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के महुलसाई की है. पिछले कई दिनों से युवक यह काम कर रहा था. लेकिन गांववालों (Villagers) को इस बात का पता चल गया और उसकी जमकर पिटाई (Beat) कर दी गई. गांववालों ने अब युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी योजना बनाई है. हालांकि युवक के बयान पर पुलिस (Police) ने तीन ग्रामीणों के विरुद्ध केस दर्ज किया है.

झाड़ियों में छुपकर महिलाओं को नहाते देखता था

जानकारी के मुताबिक रंगीन मिजाज युवक पिछले कई दिनों से झाड़ियों में छुपकर महिलाओं और युवतियों को तालाब में स्नान करते देखा करता था. इस तालाब की एक छोर पर महिलाएं और युवतियां
स्नान करती हैं, जबकि दूसरी छोर पर पुरुष नहाते हैं. महिला वाले घाट की तरफ पुरुषों का जाना वर्जित है. चूंकि गांव की महिलाएं वहां नहाती हैं, इसलिए कोई भी इस नियम का उल्लंघन नहीं करता. लेकिन महुलसाई में किराये के मकान में रह रहे मनीष दास ने गांववालों की इस मर्यादा की सीमा को तोड़ने की कोशिश की. वह कुमारडुंगी का रहने वाला है.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...