जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखण्ड रामपुर के ग्राम पचुरखी में अस्थाई गौशाला, ग्राम पंचायत सपही में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय अलीपुर, रामपुर एवं बीएनबी इंटर कॉलेज, मड़ियाहूं में रह रहे मुंबई तथा गुजरात से आए लोगों का हालचाल पूछा।गौशाला निरीक्षण के लिए जा रहे जिलाधिकारी ने विकासखण्ड रामपुर के ही ग्राम सहनपुर में बंद पड़े हॉट मिक्स प्लांट पर रुककर वहां काम करने वाले मजदूरों का हालचाल पूछा तथा उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हॉट मिक्स प्लांट बंद है लेकिन उनके ठेकेदार पप्पू तिवारी द्वारा उन्हें राशन तथा पैसा उपलब्ध कराया गया है, इसके अतिरिक्त गांव वालों ने भी उनकी मदद हेतु राशन दिया है इस वजह से उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। वही काम करने वाले सलमान ने बताया कि उनके दो छोटे-छोटे जुड़वा बच्चे हैं जिनके लिए दूध का पैसा नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं सलमान की पत्नी रुबी को 500 रुपये बच्चों को दूध पिलाने हेतु तथा एक छोटी बच्ची संजना को भी 50 रुपये दिए। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए। गौशाला निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधान द्वारा गौशाला में की गई व्यवस्था से प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा अच्छी गौशाला का निर्माण कराया गया है। आंधी से गौशाला में टीन शेड उड़ गया था जिसके स्थान पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि वह 5000 रूपये तक का तिरपाल ले आए जिसका भुगतान जिलाधिकारी द्वारा राइफल क्लब के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गौशाला के बाहर पड़ी जमीन पर एक पार्क विकसित करने तथा वहां पौधारोपण करने के साथ ही जिम बनवाने तथा बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलने की व्यवस्था करने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि वहां खेलकूद की अच्छी व्यवस्था करें जिसके लिए खेलकूद प्रोत्साहन समिति से एक लाख रुपया दिया जाएगा।
गौशाला निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी विकासखण्ड रामपुर के ही ग्राम पंचायत सपही पहुंचे जहां ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत तालाब खुदाई का कार्य कराया जा रहा था। प्रधान द्वारा बहुत ही व्यवस्थित तरीके से तालाब खुदाई के कार्य को देखकर जिलाधिकारी ने प्रधान की प्रशंसा की तथा प्रधान को निर्देश दिया कि तालाब के ऊपर चारों तरफ घास लगवाकर वृक्षारोपण कराएं तथा वहां ग्राम वासियों को बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने काम कर रहे हैं मजदूरों को भोजन के पैकेट दिए। उन्होंने कहा कि इस तालाब को मॉडल तालाब की तरह विकसित करें वह एक महीने के पश्चात फिर से तालाब के कार्य का निरीक्षण करने आएंगे। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से राशन, उज्ज्वला गैस के तहत सरकार द्वारा भेजे गए पैसे, जनधन के तहत लाभार्थियों के खाते में आए पैसों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जिन लोगों के राशन कार्ड में कम यूनिट चढ़ी है उनकी पूरी यूनिट चढ़ा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विकासखण्ड रामपुर के ही प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में जहां 06 लोग मुंबई से आकर रह रहे हैं उनसे मुलाकात की तथा उनका हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि यह लोग चाहे तो अपने घर में 21 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रह सकते हैं। अगर घर में अलग से क्वॉरेंटाइन रहने की व्यवस्था नहीं है तो वह स्कूल में ही रहे, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह अभी किसी को स्पर्श न करें और न ही कोई उनको स्पर्श करें। जिलाधिकारी ने आशा को निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन गांव में भ्रमण करें तथा बाहर के आए लोगों की निगरानी करें। किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत सूचना दें तथा उसका सैंपल करवाएं। बीएनबी इंटर कॉलेज, मड़ियाहूं में मुंबई तथा गुजरात से आए 100 लोगों को रखा गया है जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग पूर्ण हो चुकी है, इनमें से कुछ लोगों का रेंडम सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने इन लोगों को भी 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए।
-----------