शनिवार, 9 मई 2020

सबै सहायक सबल के निर्बल कोऊ न सहाय, पवन जगावत आग को दीपक देत बुझाय

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पत्रकार को दिया च्यवनप्राश


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को तीन डिब्बे च्यवनप्राश दिया गया। यह च्यवनप्राश डाबर कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया गया था। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कक्ष में हसनपुर, सिकरारा के बुजुर्ग देवराज गौड़ा, चेतरहा शाहगंज के रामसिंह, अर्शिया शाहगंज के बेचन सिंह को भी  च्यवनप्राश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डाबर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया च्यवनप्राश को जनसुनवाई में आने वाले हैं, बुजुर्ग व्यक्तियों को दिया जाए जिससे उनमें इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ सके।

Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...