प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने बताया कि मां दुर्गा जी विद्यालय समूह जौनपुर के सभी विद्यालयों के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने 01 दिन का वेतन चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रिक्ट रिलीफ फंड में चेक द्वारा दिया गया, जिसमें मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्धीकपुर द्वारा रुपए 83790, मां दुर्गा जी विद्यालय बरैयाकाजी द्वारा रुपए 12240, मां दुर्गा जी विद्यालय तारापुर कॉलोनी द्वारा रू0 7951 कुल 103981 रूपया दिया गया।