गुरुवार, 7 मई 2020

मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव का दुकानों पर आना प्रतिबंधित

जौनपुर। प्रतिष्ठिïत दवा संगठन सीसीडब्लूए ने प्रेस विज्ञिप्त के माध्यम से बताया है कि कोविड 19 के इस दौर में आप सभी अपनी व्यवसायिक सेवाओं के द्वारा उसके खिलाफ जंग में अपना सर्वश्रेष्ठï योगदान कर रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि लाकडाउन 3 में जब सरकार द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों के लिये सीमित छूट दी गयी है, हमारे संस्थानों पर दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू हो गया है, इनकी दुकानों पर मौजूदगी से लाकडाउन नियमों का उल्लंघन हो रहा है। अत: संगठन ने यह निर्णय लिया है कि लाकडाउन अवधि के दौरान इनका दुकानों पर आना प्रतिबंधित किया जाता है। सभी थोक एवं फुटकर दवा व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि इसका कड़ाई से पालन करे और उनसे संपर्क सिर्फ दूरभाष के माध्यम से रखें। जिससे लाकडाउन के नियमों का पालन हो सके। 


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...