सोमवार, 11 मई 2020

मेरठ पुलिस की करतूत , लोग बोले- ये बेहद शर्मनाक

मेरठ. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. जबकि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन के सख्‍ती से पालन कराने के निर्देश पुलिस को दे रखे है. हालांकि पुलिस की सख्‍ती के बावजूद कानपुर, आगरा और मेरठ में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने प्रशासन की हवा खराब कर दी है. यही नहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस की दरियादिली के तमाम फोटो ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस (Meerut Police)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में गुस्‍सा दिखाई दे रहा है.

ये है पूरा मामला
मेरठ पुलिस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर कई लोगों को गुस्‍सा आ गया. यह वीडियो करीब 40 सेकंड का है और मेरठ के सराय बेहलीम इलाके का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की एक टुकड़ी गली से निकलते हुए रास्‍ते में खड़े सब्‍जी के ठेलों को पलटती दिख रही है. जबकि इस दौरान कुछ सब्जियां नाली में में गिर जाती हैं. वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद लोग कर रहे हैं कि एक तरफ लोगों को खाना नसीब नहीं हो रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस इस प्रकार की हरकत कर रही है. कई लोगों ने इस पुलिस की शर्मनाक हरकत करार दिया है.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...