शुक्रवार, 15 मई 2020

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मृदा योजना के अंतर्गत 11.00 लाख रुपए का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया गया वितरण

 उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमी विकास केंद्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के गरिमामयी उपस्थिति में विशेष ऑन-लाइन रोजगार संगम का आयोजन किया गया जिसमें मा0 लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रमुख सचिव सुक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योग नवनीत सहगल तथा बैंकों के प्रदेश स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         ऑनलाइन रोजगार संगम में प्रदेश के 54889 लाभार्थियों को रुपए 2002 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। प्रदेश के शेष 75 जनपदों में भी उक्त कार्यक्रम का एनआईसी में आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में जनपद जौनपुर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मृदा योजना के अंतर्गत गोपाल निषाद, गुलाब नवी, प्रभात कुमार मौर्य, 11.00 लाख रुपए का ऋण वितरण विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना हेतु ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया। अब ऋण के इच्छुक अभ्यर्थी www.diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उद्यमी साथी एप है का भी लांच किया गया, जिसके माध्यम से उद्यमियों की समस्याओं का ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में 03 लाभार्थियों के अतिरिक्त उपयुक्त उद्योग, साहब सरन रावत, अग्रणी जिला प्रबंधक उदय नारायण एवं आईआईए अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव उपस्थित रहे।                                                                    ---------


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...