शुक्रवार, 8 मई 2020

ओम प्रकाश राय परियोजना निदेशक सामान्य एवं एच.आर.डी. उ0प्र0 आपदा प्रबंध प्राधिकरण को नामित किया जनपद के नोडल अधिकारी

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 से प्रभावित हुए मरीजों के उपचार व इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु 01 सप्ताह तक जनपद में प्रवास कर जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, क्वॉरेंटाइन सेंटर की समस्त व्यवस्थाओं तथा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत समस्त आदेशों का समयक अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन सायं काल आयुक्त वाराणसी मंडल, वाराणसी को अवगत कराए जाने हेतु ओम प्रकाश राय आई.ए.एस परियोजना निदेशक सामान्य एवं एच.आर.डी. उ0प्र0 आपदा प्रबंध प्राधिकरण को जनपद के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...