गुरुवार, 14 मई 2020

पटना हाईकोर्ट की सभी बेंचों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई शुरू

पटना हाईकोर्ट की सभी बेंचें 12.05.2020 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशील हो गई हैं। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के निर्देशानुसार सुनवाई के लिए नियमित जमानत मामले और अन्य जरूरी मामलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।



Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...