राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के निर्दशन में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू के सौजन्य से पूर्व विधायक राजदेव सिंह, आर.एस.एस. जिला संचालक डॉ वेद प्रकाश , विभाग प्रचारक संतोष की उपस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण से डॉक्टरों के बचाव हेतु 90 पीपीई किट, 150 एन-95 मास्क तथा अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए 100 लीटर सैनिटाइजर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय को जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में डा. तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अपनी जान की परवाह किये बगैर कार्य कर रही है जिसके लिए बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैनिटाइजर, मास्क तथा पीपीई किट की आगे भी डिमांड करेंगे तो उनको उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधकारी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व सदस्य विधान परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर दिन-रात कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगे हुए हैं, उनके लिए स्वयं का बचाव भी अत्यंत आवश्यक है। आज एमएलसी द्वारा पीपीई किट,सैनिटाइजर तथा मास्क डॉक्टरों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जो डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के बचाव में सहायता करेंगे, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन उनका आभारी रहेगा । उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को देखते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए डॉक्टर स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मरीज कम से कम दो 02 मीटर की दूरी पर रहे । डॉक्टर तथा मरीज मास्क लगाकर रहे। सदस्य विधान परिषद, पूर्व विधायक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कोरोना इन्फेक्शन/पर्ची काउन्टर सभी कर्मचारी पीपीई डेªस में मरीजों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे थे । इमरजेन्सी रूम, फ्लू कार्नर रूम तथा कोरोना क्वारेन्टाइन वार्ड में सभी चिकित्साधिकारी पीपीई ड्रेस में उपलब्ध थे।
निरीक्षण के दौरान सी.एम.एस जिला पुरूष चिकित्सालय ए.के. शर्मा , सी.एम.एस महिला चिकित्सालय आर.एस सरोज, पूर्व महामंत्री टी.डी. कालेज नवीन सिहं, देवेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र यादव,नितेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।