सोमवार, 4 मई 2020

प्रशिक्षण के उपरान्त निजी चिकित्सालयो को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए की गयी संस्तुति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने बताया है कि कुंवर दास सेवाश्रम पंचहटिया, ईशा हॉस्पिटल जौनपुर, शिव सहाय बाल चिकित्सालय रूहटठा जौनपुर, कृष्णा हार्ट क्लिनिक जौनपुर एवं सुनीता हॉस्पिटल नईगंज जौनपुर को आकस्मिक एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कोविड-19 के संबंध में इनफेक्शन प्रीवेंशन से संबंधित प्रशिक्षण के उपरांत भौतिक निरीक्षण कर  इन निजी चिकित्सालयो को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए संस्तुति की गई है।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...