शनिवार, 9 मई 2020

प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखी विवाहिता बेटी, मां-छोटी बहन ने उतारा मौत के घाट

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh) के अहरौला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता बेटी की उसकी मां और छोटी बहन ने मिलकर हत्या (Murder) कर दी. मां और छोटी बेटी को विवाहिता का अपने प्रेमी के साथ बात करना और घूमना-फिरना नागवार गुजर रहा था. दोनों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन विवाहिता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा तो मां-बेटी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. विवाहिता की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


                                                    आपत्तिजनक अवस्था में दिखी बेटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वारदात में शामिल मां और छोटी बहन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रतिभा की शादी जिले के ही बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. उसका पति खाड़ी के देश में नौकरी करता है. प्रतिभा अपने मायके में ही रहती है. बताया जा रहा है कि प्रतिभा का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो अक्सर अपने प्रेमी से फोन पर बात करती और बच्चों को छोड़कर उसके साथ घूमती-फिरती थी. विवाहित बेटी की इस हरकत का उसकी मां और छोटी बहन विरोध करती थी.विरोध के कारण परिवार में आये दिन झगड़ा होता रहता था. गुरूवार की देर रात भी इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान मां और छोटी बेटी ने धारदार हथियार से प्रतिभा के सर पर प्रहार कर दिया. हमले में प्रतिभा गंभीर रूप से घायल हो गयी और बाद में उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुंचे और मृतक महिला की आरोपी मां और छोटी बहन को हिरासत में ले लिया गया.पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि हत्या की आरोपी मां-बेटी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान यह बात निकल कर आयी कि महिला और उसके प्रेमी को घटना वाले दिन उन्होंने संदिग्ध अवस्था में देख लिया था. जिसके बाद दोनों (मां-छोटी बेटी) ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल सभी बिदुओं को जांच में शामिल कर छानबीन में जुटी है. सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...