शुक्रवार, 22 मई 2020

राज्य सरकार की सहकारी बैंकों के ऋण धारको के लिए एक मुश्त ऋण समाधान योजना की अन्तिम तिथि जो 31 मार्च .2020 थी उसे अग्रिम आदेशों तक आगे बढाया गया

 उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 जौनपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक डा0 अवधेशचन्द शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार की सहकारी बैंकों के ऋण धारको के लिए एक मुश्त ऋण समाधान योजना की अन्तिम तिथि जो 31 मार्च .2020 थी उसे अग्रिम आदेशों तक आगे बढाया गया है ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक कृषकों को मिल सके।
उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार वर्मा शाखा जौनपुर की उपस्थित में शुक्रवार को एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी गयी है। वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि जिले की पाॅचों शाखाए क्रमशः जौनपुर केराकत, मछलीशहर, मडियाह,ॅू एवं शाहगंज में कुल पात्र सदस्य 2362 है जिनपर 3206.86 लाख बकाया है अभी तक 162 सदस्यों से 125.44 लाख रू0 जमा कराया जा चुका है तथा उन्हे 149.61 लाख की छूट प्रदान की गयी है । वरिष्ठ प्रबन्धक ने बताया कि शाखा जौनपुर के 20 सदस्यों ने 11.61 लाख जमा कराया गया है इन्हे 23.23 लाख की छूट प्रदान की गयी ह,ै बताया गया कि सहकारी ग्राम विकास बैंको के ऐसे ऋणी सदस्यों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है जो किन्ही कारणों से ऋण की अदायगी नही कर सके है । इस योजना का लाभ अधिक से अधिक प्राप्तकरें (समय सीमा के अन्तर्गत) समीक्षा के दौरान शाखा पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...