शुक्रवार, 1 मई 2020

समाज सेवा संस्था प्रताप सेना के जिला प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा अपने जन्मदिन पर कियस गया जनहितकारी कार्य

जौनपुर थाना महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा विझवट निवासी सौरभ सिंह जनपद जौनपुर के समाज सेवा के लिए एक उभरता हुआ सितारा है, वैसे तो सौरभ सिंह अभी विद्यार्थी जीवन यापन कर रहे है परंतु इस हाल मे भी समाज सेवा का जुनून कम नही है एक तरफ देश महामारी की मार झेल रहा है देश की जनता त्राही त्राही कर रही है सरकार बचाव पक्ष मे पूरी ताकत से लगा है ऐसे मे अगर एक विद्यार्थी भी अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आ जाये तो यह एक सराहनीय कार्य है जो पूरी तन्मयता से



सौरभ सिंह कर रहे है सौरभ सिंह ने बताया कि हम अपने जन्म के दिन गर्मी के आरम्भ का समय होने के बाद भी विगत 2 साल से 1 पेड लगाता हू और उसे जीवित रखने की पूरी कोशि करता हू इस साल भी आम का पेड़ लगाकर अपने जन्मदिनकी खुशी जाहिर किये  इस अवसर पर उनके परम मित्र उत्कर्ष सिंह;गोलू सत्यम सिंह किशन सिंह  और हिमांशु सिंह मौजुद थे     


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...