जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आरोग्य सेतु ऐप तथा आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में कल सायं बैठक की। बैठक में समस्त सरकारी कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी के बच्चों तथा जनपदवासियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने की अपील की।उन्होंने
सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 09 मई को पूर्वान्ह 11.00 बजे एक साथ आरोग्य सेतु ऐप तथा आयुष कवच ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें तथा उसका स्क्रीनशॉट लेकर उनके मोबाइल नंबर 9454417578 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें। जिन लोगों ने पहले से ही ऐप डाउनलोड कर लिया है वह अपने मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने का अभियान चलाएं। उन्होंने इस अभियान को संकल्प जौनपुर - ’’आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप होगा हम सबके मोबाइल पर’’ नाम दिया।