शुक्रवार, 1 मई 2020

शाहगंज ब्लाक के शिक्षकों ने 268.91 कुन्तल राशन सामग्री किया’प्रदान

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विकास खण्ड शाहगंज के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों के द्वारा कोविड-19 पीडि़त व्यक्तियों व उनके परिजनों के सहायतार्थ 268.91 कुन्तल खाद्य सामग्री जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में ब्लाक के शिक्षक 12 पिकअप गाडि़यों पर राशन लाद कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। कुल 268.91 कुंतल राशन जिसमे 87.68 कुन्तल गेहूं का आटा, 42.23 कुन्तल गेंहू, 82.85 कुन्तल चावल, 7.75 कुन्तल अरहर दाल, 13.04 कुन्तल चीनी,  14.37 कुन्तल प्याज, 11.87 कुन्तल आलू, 6.09 कुन्तल नमक व 325 ली. सरसो तेल और 1348 पैकेट मसाला उपलब्ध कराया गया।



    जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में इतना अधिक खाद्य सामग्री किसी ने नहीं उपलब्ध कराया है जितना शाहगंज ब्लाक ने किया है। उन्होने कहा कि जनपद सदैव बेसिक शिक्षकों का आभारी रहेगा जिन्होंने अपने एक दिन का वेतन देने के बावजूद भी राशन आदि उपलब्ध कराने में बढ चढ कर सहयोग कर पुनीत कार्य किया है।खाद्यान्न सामग्री सौंपते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि मैं विकास खण्ड शाहगंज के शिक्षकों का सदैव आभारी रहूंगा जिनके सार्थक प्रयास से आज इतनी अधिक खाद्य सामग्री कोविड-19 के पीडि़तों के सहायतार्थ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, ड0 सभाजीत यादव, वीरेंद्र सिंह, डॉ0 अभिषेक सिंह,  ओमप्रकाश यादव, उमाशंकर यादव, डॉ0 रत्नेश सिंह, रविन्द्र नाथ यादव, मनोज कुमार यादव, अखिलेश चन्द्र मिश्र, सजल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार,अशोक कुमार, अखिलेश यादव, बदिउज्जमा, अशोक कुमार सोनकर, उमेश पाठक, पंकज सिंह, अनिरुद्ध मौर्य, अशोक कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्या, प्रमोद कुमार, बुधिराम, धनंजय मिश्र सहित ब्लॉक के कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।

                             --------


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...