पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध गिरफ्तारी विषयक अभियान के क्रम मे तथाअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवंक्षेत्राधिकारी मड़ियाहू के कुशल निर्देशन/ पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष संतोषकुमार राय , प्रभारीपुलिस चौकी भाऊपुर उ0नि0 रामजी सैनी , एवं हमराह पुलिस बल मु0आ0 चन्द्र प्रताप सिंह , मु0आ0 पारसनाथ यादव,का0 विकाश कुमार यादव , का0 विनय कुमार पासवान मय सरकारी वाहन संख्या UP 62 AG 0143 के थाना स्थानीय से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र , ईद त्यौहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था डियूटी , कोबिड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश निर्देश के अनुपालन के क्रम मे तथा अन्य राजकीय कार्य से क्षेत्र मे भ्रमणशील था किमु0अ0सं0 66/2020धारा – 147/148/323/504/506/336/304 भादवि व 7 CLA Act थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुरघटना दिनांक 29.4.2020 , घटनास्थल बहद ग्राम जवन्सीपुर से सम्बन्धित नामजद व प्रकाश मे आये वाछित अभियुक्तगण 1.नसीर अहमद पुत्र अफसर अली 2.रसीद अहमद पुत्र अफसर अली 3.आकीब अली पुत्र नसीर अहमद 4.औरंगजेब पुत्र नसीर अहमद 5.छांगुर उर्फ शारुक पुत्र जाकिर हुसैन 6.जुगनू उर्फ शमशाद पुत्र मो0 हनीफ 7. सरफराज अली पुत्र रोशनअली नि0गण जवन्सीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर के विभिन्न सम्भावित स्थानो पर उपस्थित होने की सूचना द्वारा उचित माध्यम प्राप्त हुई। हम पुलिस जन आपस मे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण दिनांक 9.5.2020 से वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस सतत प्रयासरत थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- नसीर अहमद पुत्र अफसर अली
- रसीद अहमद पुत्र अफसर अली
- आकीब अली पुत्र नसीर अहमद
- औरंगजेब पुत्र नसीर अहमद
- छांगुर उर्फ शारुक पुत्र जाकिर हुसैन
- जुगनू उर्फ शमशाद पुत्र मो0 हनीफ
- सरफराज अली पुत्र रोशनअली नि0गण जवन्सीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 066/020 धारा – 147/148/323/504/506/336/304 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1.उ0नि0 सन्तोष कुमार राय, थानाध्यक्ष थाना नेवढिया जौनपुर ।
2.उ0नि0 रामजी सैनी चौकी प्रभारी भाऊपुर थाना नेवढिया जौनपुर।
3.मु0आ0 चन्द्रप्रताप सिंह,मु0आ0 पारसनाथ यादव, का0 विकास कुमार यादव , का0 विनय कुमार पासवान थाना नेवढ़िया जौनपुर।