पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्वेक्षण मेSHO श्यामदास वर्मा एवंवरिष्ट उ0नि0 श्री रामानन्द मय हमराही हे0का0 प्रदीप कुमारथाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा दिनांक 18.05.20 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अं0सं0 26/20 धारा 147/323/504/506/308/304 भा0द0वि0 मे नामित अभियुक्त/अपचारी 1. नेहाल उर्फ डब्बू पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 25 वर्ष 2. दानिश पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 16 वर्ष निवासीगण सरायडीह थाना सुरेरी जनपद जौनपुरको कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 26.05.20 को पुलिस हिरासत लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। उलेखनीय है कि दिनांक 18.05.20 को रात्रि करीब 19.00 बजे अभियुक्तउपरोक्त द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डाक्टर समीम पुत्र अब्दुल कय्यूम को ईट पत्थर सिर मे से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था,जिससे डाक्टर समीम पुत्र अब्दुल कय्यूमकी मृत्यु दिनांक 20.05.20 को हो गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- नेहाल उर्फ डब्बू पुत्र अलीअहमद उम्र करीब 25 वर्ष ।
- एक अपचारी निवासीगण सरायडीह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा , थाना सुरेरी जौनपुर।
- वरिष्ठ उ0नि0 रामानन्द, हे0का0 प्रदीप कुमार, रि0का0 राहुल यादव,रि0का0 सौरभ सिंह थाना सुरेरी जौनपुर।