रविवार, 10 मई 2020

ट्रेन से आने वाले लोगों को समाजसेवी दिलीप तिवारी की तरफ से दिया गया मास्क

 समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा जनपद जौनपुर में ट्रेन से आने वाले लोगों को भंडारी रेलवे स्टेशन पर मुक्त मास्क वितरित किए गए। श्रमिक एक्सप्रेस द्वारा जो लोग जनपद में आ रहे हैंजिसमें विभिन्न जनपदों के श्रमिक तथा अन्य लोग शामिल है उनको समाजसेवी दिलीप तिवारी द्वारा शुक्रवार को 1900 तथा आज शनिवार को सुबह  ट्रेन से आये लोगों को 1200 मास्क मुफ्त दिए गए।



Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...