बुधवार, 6 मई 2020

विधान परिषद चुनावों में उद्धव के नेतृत्व वाले महागठबंधन का 9 में से 5 सीटें जीतना तय

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ताधारी गठबंधन (Ruling coalition) का 21 मई को होने वाले विधानपरिषद चुनावों (Legislative Council) में 9 मे से 5 सीटें जीतना तय माना जा रहा है. साथ ही वह 6वीं सीट जीतने के लिए छोटे दलों के साथ बातचीत में भी लगी है, यह बातें पूरे मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताईं. वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि वह चौथी सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray), जो कि शिवसेना-नेशनलिस्ट कांग्रेस (NCP)-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वे स्वयं सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों में से एक हैं. उद्धव अपने राजनीतिक करियर (Political Career) का पहला चुनाव लड़ रहे हैं.

पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने की थी इस चुनाव को लेकर बात
अपने पिता दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की तरह उद्धव भी अभी तक चुनावी राजनीति (Electoral Politics) से दूर ही रहे थे. पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद, वे संवैधानिक रूप से विधानसभा या विधानपरिषद में 6 महीने के अंदर या 27 मई तक चुने जाने के लिए बाध्य हो चुके हैं. उन्हें निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.



राज्य की कैबिनेट ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को दो बार यह सुझाव भेजा है कि उन्हें गवर्नर कोटा के तहत विधानपरिषद की दो खाली सीटों में से एक पर नामित किया जाए. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 29 अप्रैल को फोन करके उन्हें गवर्नर के कैबिनेट की मांगे न मानने की स्थिति में पैदा होने वाली संवैधानिक त्रासदी की चेतावनी दी थी.


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...