शुक्रवार, 15 मई 2020

विकास क्षेत्र मड़ियाहूं के कार्यरत शिक्षकों द्वारा दिया गया राहत सामग्री

 वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास क्षेत्र मड़ियाहूं में कार्यरत शिक्षकों द्वारा कुल 101 कुंतल राहत सामग्री गरीबों एवं असहायों में वितरण हेतु जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराई गई। उपलब्ध कराई गई सामग्री में 35 कुंतल आटा, 05 कुंतल 10 कि.ग्रा. दाल, 05 कुंतल चीनी, 15 कुंतल आलू, 15 कुंतल प्याज, 20 कुंतल नमक, 1800 बोतल सरसों तेल, 3000 पाउच मसाला सम्मिलित है।


 



             इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह, मंत्री प्रदीप कुमार सूर्या, शशांक शेखर मिश्र, अमित कुमार मिश्र, साकेत सिंह, सतीश कुमार, राजकुमार सिंह, अमित अस्थाना नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...