बुधवार, 6 मई 2020

व्यंग तरंग शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया


हिंदी के प्रख्यात रचनाकार व्यंग्यकार साहित्यकार एवं व्यंगकार साहित्यकार  हिंदी की प्रायः सभी प्रचलित विधाओं की लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक बहुचर्चित कृतियों के संयोजक और भारत विकास हिंदी की लोकप्रिय पत्रिका रंग तरंग के संपादक कृष्णकांत एकलव्य  के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को व्यंग तरंग कार्यालय रूहट्ट परशांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया सर्वप्रथम समाजसेवी उद्योगपति अशोक सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही भारतीय कायस्थ महासभा के   प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव,  बाल रोग विशेषज्ञ  डा लालजी प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया | अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एकलव्य जी अपने में सराहनीय उन्होंने हिंदी जगत में अपनी  एक अलग पहचान बनाया है उन्हें हृदय से नमन करता हूं राकेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि एकलव्य महान साहित्यकार थे उन्होंने हिंदी जगत में जो लेखनी दिया है वह अपने आप में अनूठा है इस अवसर पर सरोज  श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया बाबा धर्मपुत्र अशोक में सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम रतन सिपिन  रघुवंशी विनय श्रीवास्तव रामचंद्र सुरेश सोनकर प्रदीप यादव ओम प्रकाश उपाध्याय कृष्णा श्रीवास्तव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे


Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...