शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार

युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार

अपहृत युवती सकुशल बरामद 

 दिनांक 28.07.2023 को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही मु0अ0सं0-77/2023 धारा-366,504,506,328,342 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई।

  पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अपहृत युवती को सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित दो नामजद अभियुक्तों विशाल तिवारी पुत्र विनोद तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष व विकास तिवारी पुत्र स्व0 रामसजीवन तिवारी उम्र करीब 34 वर्ष समस्त निवासीगण हरिहरपुर सानी थाना ऊंज जनपद भदोही को वहीदा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Featured Post

घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में

                        हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में    ।।   ह...