वाह रे उच्चकोटि की शिक्षित जनता , जिलाधिकारी महोदय के साथ फोटो खिचवाकर चर्चा मे आने की ललक ने सारे डिस्टेंसिंग भुला दिये। क्या इन दान दाताओ ने 1 मीटर की दूरी बनायी है ?
हकीकत एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। जिसमे सामान्य खबरो के साथ साथ अपराधिक खबरे, खोजी खबरे, गाव गिरांव की खबरे, समाज मे घटित हो रही नित नई खबरो को संकलित कर प्रकाशित करने का कार्य हकीकत एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाता है।
मंगलवार, 2 जून 2020
शनिवार, 30 मई 2020
बोलता कैमरा पूछता सवाल
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त हॉकर व पत्रकार बन्धु तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार 819 परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाहर से आये हुए व्यक्तियों जिन्हें कोरन्टाइन सेन्टर में निर्धारित अवधि पूर्ण कर अपने घरोें को जाने वाले 100 व्यक्तियों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21920 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री से लाभान्वित किया जा चुका है।
जौनपुर 29 मई 2020 (सू0वि)- विज्ञप्ति संख्या- 08
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले मुसहर परिवारों/धरिकार परिवारों एवं अन्य गरीब परिवारों को दो चरणों में खाद्यान्न राहत सामग्री की पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद-जौनपुर में निवास करने वाले कुल 9860 मुसहर परिवारों व 1198 धरिकार परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री का वितरण कराया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 9943 मुसहर परिवारों के अतिरिक्त कुछ गरीब हॉकरों व कुछ गरीब पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार 819 परिवारों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार बाहर से आये हुए व्यक्तियों जिन्हें कोरन्टाइन सेन्टर में निर्धारित अवधि पूर्ण कर अपने घरोें को जाने वाले 100 व्यक्तियों को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट से लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 21920 गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री से लाभान्वित किया जा चुका है।
दोनो विज्ञप्तियो को देखने से लगता है कि जिलापूर्ती अधिकारी महोदय जौनपुर समस्त कार्य हवा हवाई करते है इनका कार्यालय खुद ही सारे नियम को ताक पर रखता है और ए महाशय जनता को 1 मीटर दूरी बनाये रखने की सलाह देते है।
शनिवार, 23 मई 2020
बोलता कैमरा और पूछता सवाल?
जिलाधिकारी महोदय का सम्मान करने वाली राजनितिक महिलाओ के पास उपहार की कमी थी या जिलाधिकारी महोदय के पास समय का अभाव? क्या सम्मान करने वाली महिलाओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का किया है?
गुरुवार, 14 मई 2020
बोलता कैमरा पूछता सवाल?
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय यह तस्वीर जिलापूर्ती अधिकारी कार्यालय मे राशन कार्ड पर नाम चढ़वाने वाले लोगो की है इन कर्मचारियो से इतना सट कर काम कराने वाले कार्ड धारक नही है। क्या यह सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन नही है? इन पर क्या कार्यवाही होगी?
शनिवार, 9 मई 2020
सबै सहायक सबल के निर्बल कोऊ न सहाय, पवन जगावत आग को दीपक देत बुझाय
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को तीन डिब्बे च्यवनप्राश दिया गया। यह च्यवनप्राश डाबर कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया गया था। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कक्ष में हसनपुर, सिकरारा के बुजुर्ग देवराज गौड़ा, चेतरहा शाहगंज के रामसिंह, अर्शिया शाहगंज के बेचन सिंह को भी च्यवनप्राश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डाबर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया च्यवनप्राश को जनसुनवाई में आने वाले हैं, बुजुर्ग व्यक्तियों को दिया जाए जिससे उनमें इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ सके।
बोलता कैमरा पूछता सवाल?
जिलाधिकारी महोदय घ्यान दे, आज भी बहुत से गरीब राशनकार्ड के लिए आफीस का लगा रहे है चक्कर , लेखपाल है नदारद और कार्यवाही फुस्स।
क्या ऐसे असहाय गरीबो का राशन कार्ड बनने का कोई रारूस्ता है?
गुरुवार, 7 मई 2020
बोलता कैमरा और पूछता सवाल?
तस्वीर मे जिलाधिकारी जौनपुर के सामने बैठे ग्राम छतौरा विकासखण्ड खुटहन की प्रधान उर्विजय सिंह तथा उनके पति राघवेंद्र सिंह है जिन्होंने जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किया है कि गांव में तीन&चार दिन पहले मुंबई से आए सुजीत पुत्र राजेंद्र, आनंद पुत्र वीरेंद्र, अंकित पुत्र विनोद, अंगद पुत्र अखिलेश द्वारा गांव के ही दिलीप मिश्रा के भड़काने पर उनके घर में तोड़फोड़ की। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के दिलीप मिश्रा द्वारा सुजीत, आनंदए अंकित और अंगद को बताया गया कि गांव में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वितरण हेतु सरकार द्वारा छः लाख रुपये प्रधान को दिए गए हैं। दिलीप मिश्रा के भड़काने पर उक्त लोगों द्वारा मंगलवार रात्रि 11.00 बजे प्रधान के घर जाकर प्रधान से एक&एक लाख रूपये मांगे गए न देने पर जान से मार देने की धमकी दी तथा घर में तोड़फोड़ की। पुलिस में शिकायत करने के पश्चात थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जब गांव पहुंचे तो इन लोगों ने प्राथमिक विद्यालय छतौरा में अपने आप को बंद कर लिया तथा अंदर से ताला लगा दिया। पुलिस को भी इन लोगों के द्वारा भला बुरा कहा गया। रात्रि में ही पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बाहर से ताला लगा दिया गया किन्तू सुबह होते ही उपरोक्त आरोपी ताला तोड़कर भाग गए। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा सत्य प्रकाश को प्रकरण की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
क्या ग्राम छतौरा विकासखण्ड खुटहन की प्रधान उर्विजय सिंह तथा उनके पति राघवेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष कि गयी शिकायत हकीकत हो सकती है? क्या पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बाहर से लगा दिया गया ताला को तोड़ कर भाग सकता है? ध्यान रहे ताले को तोड़ कर न कि दरवाजे को।
Featured Post
घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...

-
जौनपुर उ.प्र मे राम राज्य की कल्पना मे सरकार नित नये कानून बना रही है और उसको लागू करके प्रदेश की जनता के जीवन मे खुशहाली लाने की कोशिश कर ...
-
कुछ वर्ष पहले माय गल्फ कॉइन जो कि अब जी सी जी गल्फ कॉइन गोल्ड है का प्लान देख आकर्षित हो कर तमाम निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश किया थ...
-
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने खंड विकास अधिकारियों से उन गांवों की सूची प्राप्त करे जहां प...
-
युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के दो आरोपी गिरफ्तार अपहृत युवती सकुशल बरामद दिनांक 28.07.2023 को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वा...
-
निवेशकों का दर्द समझते हुए और सारे सबूत कंपनी के खिलाफ देखते हुए जब बी बी सी इंडिया न्यूज़24 डॉट कॉम ने कंपनी का कच्चा चिट्ठा सिलसिलेवार खोलन...
-
हीरालाल यादव "हीरा" पड़ता नहीं हूँ सोच के ये बात प्यार में I घाटे बहुत हैं चाहतों के रोज़गार में ।। ह...
-
डोभी जौनपुर आज एक तरफ देश महामारी से जूझ रहा है ऐसे मे जनपद जौनपुर के ग्राम प्रधान अपनी आदत से बाज नही आ रहे है, प्राप्त सूचना के अनुसार वि0...